मयूरभंज. कम दबाव के प्रभाव से भारी बारिश से मयूरभंज जिले के सुकरौली ब्लॉक के अंतर्गत जमुति पंचायत के महुलियासुनी गाँव में एक मौत की सूचना मिली है. मृतक की पहचान 62 साल की नंदिनी मुंडा के रूप में हुई है. दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई है. एसआरसी ने बताया कि किसी अन्य के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बारिश अपडेट – एनडीआरएफ और ओडीआरएएफ की टीमें संभालेंगी मोर्चा
भुवनेश्वर. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप जेना ने बताया कि एक एनडीआरएफ और एक ओडीआरएएफ की टीम को भद्रक में भेजा गया है और एक यूनिट को जाजपुर में भेजा जा रहा है और ओडीआरएएफ की एक यूनिट को केंद्रापड़ा में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले ओटीआरएएफ इकाइयों को जगतसिंहपुर, बारीपदा और बालेश्वर में एनडीआरएफ इकाई को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया था. जेना ने कहा कि इसके अलावा फायर सर्विस इकाइयाँ पूरी तैयारी में हैं. यदि बचाव कार्यों के लिए इतनी ही आवश्यकता हो तो उनका उपयोग किया जा सकता है.