-
जिला कार्यालय एवं श्रम कार्यालय में किया प्रदर्शन
संबलपुर। शुक्रवार की सुबह जिला निर्माण श्रमिक संघ समन्वय समिति के सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शहर में विशाल जुलसु निकाला। जुलुस विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला कार्यालय एवं श्रम कार्यालय पहुंची। वहांपर निर्माण श्रमिकों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। आंदोलित श्रमिकों का कहना था कि जिला श्रम कार्यालय में फिलहाल अव्यवस्था चरम पर है। श्रम विभाग में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी निर्माण श्रमिकों के कार्यों में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। जिला के सैकड़ो निर्माण श्रमिकों ने परिचय पत्र हेतु जिला श्रम कार्यालय में आवेदन किया था। विडंबना का विषय यह है कि निर्माण श्रमिकों को परिचय पत्र प्रदान करने में अहेतुक विलंब किया जा रहा है। इसके अलावे जिला के श्रमिकों को आवश्यक उपकरण, सायकिल, मृत्युकालीन सहायता, विवाह एवं शिक्षा के लिए उपलब्ध सरकारी सुविधा भी उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। जिससे जिला के श्रमिकों में नाराजगी का माहौल है। उन्होंने कई बार इस सिलसिले में जिला श्रम कार्यालय एवं जिला कार्यालय के अधिकारियों से बातचीत किया। इसके बावजूद उनकी सुविधा हेतु आवश्यक कदम नहीं उठाया गया। मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है। आंदोलन की खबर पाकर जिला प्रशासन के आला अधिकारी आंदोलनकारियों के पास पहुंचे और मामले पर उचित पदक्षेप उठाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान आंदोलनकारियों ने साफ किया कि आश्वासन के हिसाब से यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आनेवाले दिनों में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। उस दौरान यदि कानून-व्यवस्था भंग होगी तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं श्रम विभाग को उठानी पड़ेगी। समिति के अध्यक्ष प्रशांत कुमार पाढ़ी के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में श्रमिक नेता त्रिनाथ रणबिड़ा, इंद्रजीत तांडी, लक्ष्मीधर खिलारी, बसंत स्वांई, भक्तबंधू माझी, राजापाल एवं टिकू मिर्धा समेत संघ के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।