कटक. नर सेवा नारायण सेवा अभियान के तहत उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा की ओर से निःशुल्क व्हील चेयर का वितरण किया गया. शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी के तत्वावधान में महासचिव दिनेश जोशी, कार्यकारी सचिव विजय अग्रवाल, मीडिया प्रभारी निर्मल पूर्वा, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, सहसचिव सूरज लढानिया, स्पाइनल इंजरी सेंटर में कार्यरत तपस्विनी लेंका एवं दानदाताओं शंकरलाल शर्मा एवं रमेश कुमार, सुनील कुमार भावसिंका की उपस्थिति में एससीबी मेडिकल कॉलेज के रीजनल स्पाईनल इंजुरी सेंटर में 2 व्हीलचेयर दो कमजोर जरूरतमंदों (सुन्दरु मन्दांगी, उम्र 10 साल गांव. कुलीगुड़ा, जिला रायगढ़ा एवं सुनील बाग, उम्र 35 साल नवरंगपुर) व्यक्तियों को निःशुल्क प्रदान की गई. साथ ही उपस्थित अन्य मरीजों व मेडिकल के कर्म कर्ताओं को लड्डू वितरण किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश कमानी ने दानदाताओं को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए समाज के लोगों को इस तरह की मुहिम में शामिल होने की अपील की. महासचिव दिनेश जोशी ने इस नेक एवं पुण्य अभियान में सहयोग के लिए दानदाताओं के मंगल हेतु ईश्वर से प्रार्थना की.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …