-
कटक भारत स्वाभिमान ने बांटे108 किलो देशी घी के लड्डू
-
जय श्री राम के नाम से गूंजा कटक शहर
कटक. भारतीय जीवन मुल्यों के आधार, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मस्थान अयोध्या में प्रस्तावित मन्दिर के भूमि पूजन के उपलक्ष में कटक जिला भारत स्वाभिमान ट्रष्ट एवं पतंजलि योगपीठ परिवार की ओर से भव्य यज्ञ, पूजन तथा मिष्ठान्न बन्टन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. कटक के बदामबाड़ी श्रीराम नगर स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया. इसमें राज्य प्रभारी स्वयं प्रकाश महापात्र, सत्यरंजन षड़गी, निमांई जेना, इतिश्री नन्द, शिशिर जेना, किशोर सागर,अविनाश केड़िया, सुनील कुमार शर्मा, अरविंद पंडा, पदम कुमार भावसिंहका एवं स्वरूप साहू आदि ने यज्ञ में आहुतियां प्रदान की.
लगभग 500 साल के अंतराल के बाद हुए शुभ भूमि पूजन पर सबने एक दूसरे को बधाई दी एवं लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया.
कटक जिला इकाई के भारत स्वाभिमान अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि हर्षोल्लास से अनुष्ठित यज्ञ के दौरान 108 किलो शुद्ध देशी घी के लड्डू का प्रसाद लगाया गया. जिसे कार्यकर्ताओं एवं रामप्रेमियों के घर घर पहुँचाया गया.अन्त में यज्ञ भगवान से सभी ने कोरोना संकट को जल्द से जल्द दूर करने की मन्नत मांगी. पूरे कार्यक्रम को कोरोना संकट के मद्देनजर सचेतनता के साथ एक दूसरे से दूरी बनाए रखते हुए एहतियात के साथ किया गया.