भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 32053 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अब तक राज्य में 724354 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. आज गंजाम जिले में आज 260 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13575 हो गई है. गंजाम जिला इस सूची में आज भी सबसे ऊपर है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 458, बालेश्वर जिले में 1569 , बरगढ़ जिले में 715 , भद्रक जिले में 1117 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 754 , बौध जिले में 230 , कटक जिले में 3387 , देवगढ़ जिले में 103, ढेंकानाल जिले में 717 , गजपति जिले में 2111 व जगतसिंहपुर जिले में 934 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 1702, झारसुगुड़ा जिले में 473, कलाहांडी जिले में 584, कंधमाल जिले में 962 , केन्द्रापड़ा जिले में 753, केन्दुझर जिले में 1087 तथा खुर्दा जिले में 7178 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 1393, मालकानगिरि जिले में 976 , मयूरभंज जिले में 997 , नवरंगपुर जिले में 419, कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 1203, नुआपड़ा जिले में 197, पुरी जिले में 1395 , रायगड़ा जिले में 1679 , संबलपुर जिले में 1231, सोनपुर जिले में 220 तथा सुंदरगढ़ जिले में 2572 मामले सामने आये हैं.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …