-
ओडिशा में अब तक कोरोना के 15,426 मामले सक्रिय
भुवनेश्वर. कोरोना के बढ़ते मामलों में खुर्दा ने गंजाम जिला को पीछे छोड़ दिया है. गंजाम में अब तक कुल कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 13,315 हो चुकी है. इनमें से 10,755 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से 140 तथा अन्य वजहों से आठ संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अब भी गंजाम जिले में 2,412 मामले ही सक्रिय हैं. खुर्दा जिले में अब तक कुल 6,881 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 3,691 स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से 41 तथा अन्य वजहों से 10 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. खुर्दा में जिले में 3,139 मामले सक्रिय हैं. ओडिशा में कोरोना के 15426 मामले सक्रिय हैं. इनमें अनुगूल में 92, बालेश्वर में 428, बरगढ़ में 256, भद्रक में 386, बलांगीर में 298, बौध में 74, कटक में 1177, देवगढ़ में सात, ढेंकानाल 329, गजपति में 510, गंजाम में 2412, जगतसिहंपुर में 159, जाजपुर में 308, झारसुगुड़ा में 141, कलाहांडी में 309, कंधमाल में 324, केंद्रापड़ा में 182, केंदुझर में 261, खुर्दा में 3,139, कोरापुट में 483, मालकानगिरि में 402, मयूरभंज में 279, नवरंगपुर में 89, नयागढ़ में 462, पुरी में 559, रायगड़ा में 559, संबलपुर में 687, सोनपुर में 80 तथा सुंदरगढ़ में 971 मामले सक्रिय हैं.