भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के 10 कर्मचारियों को कोविद-19 पाजिटिव पाया गया है. मीडिया में इसकी पुष्टि अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप कुमार महापात्र ने की है. इससे पहले लोकसेवा भवन विभाग के एक कर्मचारी को पाजिटिव पाया गया था. इसके बाद ओडिशा सचिवालय में रखे गए सभी कर्मचारियों के स्वाब नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया. उनमें से 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट पाजिटिव पायी गयी है. उन्हें संगरोध में रखने की सलाह दी गई है. इधर, महापात्र ने कहा कि विभाग का काम प्रभावित नहीं है. कर्मचारी घरों से फाइलों का निपटान कर रहे हैं और वीपीएन का प्रयोग कर काम कर रहे हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …