-
कुल मौतों की संख्या 130 हुई
भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में ओडिशा में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. विभाग द्वारा दी गई जानाकारी के अनुसार, इनमें से तीन गंजाम जिले के हैं, जबकि बालेश्वर व सुंदरगढ़ जिले से 2-2 तथा झारसुगुड़ा, गजपति व रायगड़ा जिले से 1-1 लोग शामिल हैं. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुंदरगढ़ जिले के 54 साल के एक पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वह डाइबिटिज की बीमारी से पीड़ित था. इसी तरह इसी जिले के ही एक 60 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित की भी मौत हो गई है. गजपति जिले के एक 37 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित की मौंत हो गई है. वह हाईपर टेंशन व डाइबिटिज से पीड़ित था. बालेश्वर जिले के एक 37 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. गंजाम जिले के 30 साल के एक पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. वह हाईपर टेंशन व डाइबिटिज से पीड़ित था. गंजाम जिले के एक 60 साल के एक पुरुष कोरोना संक्रमित की भी मौत हुई है. झारसुगुड़ा जिले के 61 साल के एक पुरुष कोरोना संक्रमित तथा गंजाम जिले के 60 साल के एक अन्य पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. इसी तरह बालेश्वर जिले के एक 50 साल के कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है. वह डाइबिटिज तथा मोटापा की बीमारी से ग्रस्त थी. रायगड़ा जिले में एक 47 साल के कोरोना संक्रमित पुरुष की भी मौत हो गई है.