-
आरोपी हिरासत में, पांच दिनों तक किया शारीरिक उत्पीड़न
कटक. यहां के चौद्वार में एक लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पांच दिनों तक इसका शारीरिक उत्पीड़िन किये जाने की खबर है. पुलिस ने एक आरोपी को धर-दबोचा है. जानकारी के अनुसार, कटक जिले में चौद्वार के आठगड़ के कंटोल की 29 वर्षीय अविवाहित युवती का 18 जुलाई की देर रात संजय बारिक नामक युवक ने अपहरण किया. आगराहाट ले गया और वहां उसके साथ पांच दिनों तक दुष्कर्म किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस दौरान युवक ने शादी का प्रस्ताव भी दिया और साथ ही धमकी दी कि यदि अस्वीकार करेगी तो वह उसे जान से मार डालेगा. इस बीच काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिली तो परिवार के सदस्यों ने आठगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस को ठिकाने का पता चला. पुलिस ने छापा मारकर लड़की का उद्धार किया और मौका-ए-वारदात से आरोपी को भी धर-दबोचा.