-
ओडिशा विधानसभा 31 तक बंद
भुवनेश्वर/ब्रह्मपुर. राज्य में एक और विधायक कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. गंजाम जिले के पोलसरा विधानसभा सीट से विधायक श्रीकांत साहू कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. उनके साथ-साथ उनकी पत्नी भी पाजिटिव पायी गई हैं. उल्लेखनीय है इससे पहले बालेश्वर जिले के नीलगिरि के विधायक सुकांत नायक, रेमुणा के विधायक सुधांशु परिडा तथा सालेपुर के विधायक प्रशांत बेहरा कोरोना पाये गये थे. अब ये तीनों विधायक स्वस्थ हो चुके हैं. ओडिशा विधानसभा के पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इस कारण विधानसभा को आगामी 31 जुलाई तक बंद रखा जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पांच कर्मचारियों संक्रमित पाये जाने की जानकारी मिलने के बाद यह निर्णय किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना में संक्रमित कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है. एक अगस्त से तीन अगस्त तक सरकारी अवकाश होने के कारण विधानसभा 4 अगस्त को खुलेगा. तब तक विधानसभा को सेनिटाइज किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व विधायक देवी प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में विधानसभा की एक कमेटी की बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें नीलगिरि के विधायक सुकांत नायक भी शामिल हुए थे. उन्हें कोरोना होने के बारे में जानकारी मिलने के बाद विधानसभा के 12 कर्मचारियों का स्वाब टेस्ट कराया गया था. इसमें से पांच लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है.