-
भुवनेश्वर में में 91 कोरोनो वायरस मामले सामने आए
-
72 क्वारेंटाइन से और 19 स्थानीय लोग हुए संक्रमण के शिकार
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र से आज 91 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 72 मामले क्वारेंटाइन सेंटर से हैं, जबकि 19 स्थानीय लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं. मंचेश्वर में एक आटा मिल के 26 कर्मचारियों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है. यह जानकारी बीएमसी ने दी है. आटा मिल के सभी कर्मचारी पहले के पाजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये थे. इनकी आयु 22 से 70 वर्ष के बीच है. इनके संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है. बीएमसी ने कहा कि प्राथमिक संपर्क में आने वाले और आस-पास के घरों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है. उन्हें सेनिटाइज किया जा रहा है और सक्रिय निगरानी रखी जा रही है. आज 99 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में 1343 कुल मामले हो चुके हैं. इनमें से 724 स्वस्थ हो चुके हैं और 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. अब तक 606 सक्रिय मामले हैं. नये संक्रमितों को कोविद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.