गोविंद राठी, बालेश्वर
जिले के सोरो प्रखंड के सुजानपुर में एक दुर्लभ प्रजाति का पीले रंग का कछुआ मिला है. इसकी सूचना विभागीय सूत्रों ने दी है. बताया जाता है कि स्थानीय बासुदेव महापात्र खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पीले रंग के कछुए को देखा और उसे अपने घर लाने के बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी. चिलिका डेवलपमेंट अथारिटी के प्रमुख कार्यकारी तथा वरिष्ठ एएफएस अधिकारी सुशांत नंद ने ट्वीटकर बताया कि बालेश्वर में एक दुर्लभ प्रजाति का पीले रंग का कछुआ बरामद हुआ है. शायद यह एक अल्बिनो है. इसी तरह का एक कछुआ कुछ साल पहले सिंध में बरामद हुआ था. इस कछुए की तस्वीरों को साझा करते हुए नंद ने कहा कि इसकी आंखें गुलाबी हैं, जो अल्बिनिज़्म को इंगित करता है.