भुवनेश्वर. पारादीप तेल रिफाइनरी में आगामी 25 जुलाई से 15 अगस्त तक शटडाउन रहेगा. जगतसिंहपुर के जिलाधिकारी संग्राम केशरी पात्र ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि इन 22 दिनों के दौरान रिफाइनरी में मेंटेनेन्स का कार्य किया जाएगा. मार्च 2018 से अभी तक मेंटेनेन्स का कार्य नहीं किया गया है. इसलिए इस दौरान यह कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रखरखाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.उन्होंने कहा कि इस दौरान रिफाइनरी के आस-पास के लोग कार्य करेंगे. शटडाउन के समय भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रिफाइनरी के पास धारा-144 जारी की जाएगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
