भुवनेश्वर. कोरोना हाटस्पाट जिलों के मरीजों की निजी अस्पतालों व क्लिनिकों द्वारा चिकित्सा न करने संबंधी शिकायतों के बाद राज्य सरकार ने इस पर कड़ा रुख अपना लिया है. राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने इस मामले में को निजी अस्पताल व क्लिनिकों को चेतावनी दी है. उन्होंने ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. मुख्य सचिव ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि हाटस्पाट जिलों से आ रहे मरीजों की चिकित्सा न करना व उन्हें एडमिट न करना गैर कानूनी व अनैतिक है. निजी अस्पताल व क्लिनिक ऐसा न करें, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Check Also
राष्ट्रपति मुर्मू 4 दिसंबर को ओडिशा दौरे पर
पुरी में भारतीय नौसेना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में होंगी शामिल भुवनेश्वर। …