
पुरी : सीपीआईएम पुरी शाखा की तरफ से विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. साथ ही एक मांग पत्र जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री के पास भेजा गया. सीपीआईएम पुरी के सचिव सरत राय गुरु, वरिष्ठ जगन्नाथ देव, टूना नायक के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया. इसमें मांग की गयी कि श्रमजीवी,
प्रवासी श्रमिकों इन लोगों को 6 महीने के लिए 10-10 किलो चावल राज्य सरकार की तरफ से दिया जाए. इसके साथ हर श्रमिकों 6 महीने के लिए 7500-7500 रुपये दिए जाएं. वैसे ही महात्मा गांधी राष्ट्रीयकरण नियुक्ति योजना के तहत हर दिन 600 रुपये के हिसाब से हर श्रमिक को साल के अंदर में 200 दिन का कार्य दिया जाए. इन सभी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के उद्देश्य आज यहां प्रदर्शन किए जाने के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र भेजा गया. इस दौरान रंजीता कोशिका, बसंत मोहंती, रंजीत नायक, ज्योतिर्मयी नायक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
