भुवनेश्वर। बच्चों को सहज तरीके से पढ़ाई के विषय को समझाना व विभिन्न प्रश्नों का अभ्यास कराने के लिए गंजाम जिला प्रशासन ने मधु एप्प का शुभारंभ किया है। छात्र- छात्राएं मधु एप्प को मोबाईल पर इस्तेमाल कर उनके कक्षा में पढ़ाये जाने वाले विषयों को आसानी से समझ सकते हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनाय़क ने लोकसेवा भवन से वीडियो कानफ्रेन्सिंग के जरिये इस एप्प का लोकार्पण किया। वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा ओडिशा के निर्माताओं में से एक मधुसूदन दास के नाम से इस एप्प को नामित किया गया है ।वीडियो कानफ्रेन्सिंग के जरिये मुख्यमंत्री ने गंजाम जिले के 22 प्रखंडों के छात्र- छात्राओं से बातचीत की तथा मधु एप्प के संबंध में बताया । उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को कहा कि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है । उन्होंने बच्चों से ठीक से पढ़ाई करने के लिए कहा ।
इस कार्यक्रम में स्कूल व जन शिक्षा मंत्री समीर दास, आदर्श विद्यालय संगठनके अध्यक्ष, मुख्य सचिव, विकास कमिशनर, विद्यालय व जन शिक्षा विभाग के सचिव तथा गंजाम के जिलाधिकारी उपस्थित थे ।