Home / Odisha / केन्द्रापड़़ा जिले में बस व ट्रक के बीच सीधी टक्कर, दस घायल

केन्द्रापड़़ा जिले में बस व ट्रक के बीच सीधी टक्कर, दस घायल

भुवनेश्वर । केन्द्रापड़ा जिले में मार्शाघाई थाना क्षेत्र के अधीन राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर -5 पर एक बस व ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई । इस हादसे में हालाकिं किसी की मौत नहीं हुई है लेकिन दस लोग घायल  हो गये हैं । घायलों को उपचार के लिए स्थानीय असपताल में भर्ती कराया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीया नामक यात्रियों को लेकर जा रही एक निजी बस कटक से पारादीर जा रही थी । मार्शाघाई प्रखंड के मा तारिणी चौक के पास सामने से आ रही एक ट्रक के साथ इसकी सीधी टक्कर हो गई ।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में बीजद एक और झटका

नेता जलधर साहू ने पार्टी छोड़ी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *