भुवनेश्वर. राज्य में प्रदेश कांग्रेस के मुखिया के पद में परिवर्तन के अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व सांसद रंजीब बिश्वाल ने इसे खंडन किया है. उन्होंने बुधवार को स्पष्ट किया कि उनके पास जो जानकारी है, उसके अनुसार हाल फिलहाल राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष पद में परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया. उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद के दौड़ में नहीं हैं. गुजरात में प्रदेश कांग्रेस में नयी नियुक्ति के बाद ओडिशा में परिवर्तन संबंधी जो चर्चाएं हो रही हैं वे निराधार हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रुप में उनका जो नाम आ रहा है वह केवल निरा कल्पना है. इसमें किसी प्रकार की सच्चाई नहीं है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक तथा पूर्व मंत्री सुरेश राउतराय ने कहा था कि शीघ्र ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद में बदलाव होगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता शरत राउत ने भी कहा था कि वर्तमान में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नेतृत्व परिवर्तन की आवश्यकता है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …