-
तीन की मौत कोरोना से हुई, जबकि दो अन्य वजहों से मरे
भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में राज्य में पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इनमें से तीन की मौत कोरोना के कारण हुई है, जबकि दो की मौत अन्य वजहों से हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 77 तथा अन्य वजहों से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कोरोना से मृतकों में दो गंजाम जिले के हैं जबकि एक भुवनेश्वर का है. चिकित्सा के दौरान गंजाम जिले के एक 65 साल के मरीज की मृत्यु हो गई. वह डाइबिटिज से पीड़ित था. इसके साथ ही गंजाम जिले के ही 86 साल के एक व्यक्ति की भी मौत हुई, जो क्रोनिक हाईपर टेंशन का मरीज था. इसी तरह भुवनेश्वर का एक 72 साल के व्यक्ति ने भी चिकित्सा के दौरान दम तोड़ दिया.
कोरोना के अलावा अन्य दो की मौत हुई है. इनमें एक गंजाम जिले का 72 वर्षीय पुरुष है. यह गंभीर मस्तिष्क चोट से जूझ रहा था. दूसरा व्यक्ति खुर्दा जिले का एक 52 वर्षीय पुरुष है. यह लेफ्ट वेंट्रिकुलर डिसफंक्शन से भी जूझ रहा था.