भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कोरोना संक्रमित हुए दो विधायक, संक्रमित हुए कोरोना योद्घाओं तथा मरीजों से टेलीफोन पर बातचीत कर उनका हालचाल पूछा. मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पटनायक ने कोरोना संक्रमित होने के बाद चिकित्सारत नीलगिरि के भाजपा विधायक सुकांत नायक, सालेपुर से विधायक प्रशांत बेहरा से टेलीफोन पर बात की. इस दौरान पटनायक ने उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के साथ-साथ उनके शीघ्र आरोग्य की कामना की. मुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धाओं से जो संक्रमित होने के बाद विभिन्न कोविद केयर केन्द्रों में चिकित्सारत हैं, उनसे भी बात की तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं द्वारा महान कार्य किया जा रहा है. पटनायक ने उनके शीघ्र आरोग्य की कामना करने के साथ-साथ सरकार उनकी हर प्रकार से सहायता करने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने विभिन्न कोविद अस्पतालों में चिकित्सारत मरीजों से भी बात की तथा वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
Check Also
सरकारी नौकरी के नाम पर 27 लाख की ठगी में 9 गिरफ्तार
मुख्य आरोपी के खाते में आये 1.96 करोड़ रुपये ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर पुलिस …