-
48 घंटों के लिए बंद रहेगा पुलिस सेवा भवन
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में शुक्रवार को कोरोना के 45 नये मामले सामने आये हैं. इसमें से 35 संगरोध केन्द्रों से, जबकि 10 स्थानीय संक्रमित हैं. भुवनेश्वर नगर निगम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. बीएमसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक भुवनेश्वर में कुल 602 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आज छह मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इधर, भुवनेश्वर-कटक कमिश्नरेट पुलिस का मुख्यालय पुलिस सेवा भवन शनिवार से दो दिनों को लिए बंद रहेगा. 11 जुलाई सुबह नौ बजे से 13 जुलाई सुबह नौ बजे तक भवन बंद रहेगा. इस दौरान कर्मचारी व आम लोगों के प्रवेश के लिए अनुमति नहीं होगी. इस अवधि में भवन को सेनिटाइज किया जाएगा. कमिश्नरेट पुलिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
