भुवनेश्वर. राज्य के पांच जिलों को वामपंथी हिंसा प्रभावित जिलों की सूची से बाहर कर दिया गया है. राज्य सरकार ने इसका अनुमोदम कर दिया है. ये जिलो हैं अनुगूल, बौध, देवगढ़, संबलपुर व नयागढ़. राज्य पुलिस के महानिदेशक अभय ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य में सुरक्षा की स्थिति में लगातार सुधार आ रही है. उन्होंने कहा कि ओडिशा को वामपंथी हिंसा से मुक्त करने के लिए ओडिशा पुलिस संकल्पबद्ध है.
उल्लेखनीय है कि गत अप्रैल 2018 में राज्य के छह जिलों को इस सूची से बाहर कर दिया गया था. इनमें जाजपुर, ढेंकानाल,केन्दुझर, मयूरभंज,गजपति व गंजाम जिले शामिल थे.