-
माता सीता पर अशालीन बातें लिखने वाले
भुवनेश्वर. माता सीता का चरित्र हनन करते हुए अशालीन बातें लिखने वाले साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित कवि राजेन्द्र किशोर पंडा से साहित्य अकादमी पुरस्कार वापस लेने की मांग की गई है. दिल्ली स्थित वरिष्ठ शोधकर्ता व पत्रकार शाश्वत पाणिग्राही ने इस मांग को लेकर केन्द्रीय साहित्य अकादमी के अध्यक्ष चंद्रशेखर कांबरा व सचिव केएस राव को पत्र लिखा है.
इस पत्र में उन्होंने कहा कि माता सीता के संबंध में पंडा ने अश्लील बातें अपने फेसबुक वाल पर लिखी है. इस पर ओडिशा में प्रवल प्रतिक्रिया हुई है. प्रदेश में दस मामले पंडा के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज करवाये गये हैं. माता सीता के चरित्र को हनन करने वाले पंडा से यदि साहित्य़ अकादमी पुरस्कार वापस नहीं लिया जाता तो इससे केन्द्रीय साहित्य अकादमी की छवि खराब होगी. ऐसे में तत्काल उनसे यह पुरस्कार वापस लिया जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे पंडा को 1985 में केन्दीय साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ था.