-
वित्त विभाग ने दिया स्पष्टीकरण
भुवनेश्वर. कोविद-19 के कारण राज्य की अर्थ व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होने के कारण राज्य सरकार द्वारा आगामी दो साल तक स्वास्थ्य विभाग के अलावा किसी भी विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने संबंधी निर्देश जारी किये जाने के बाद राज्य के विपक्ष ने सरकार को घेरा है. इस विरोध के कारण वित्त विभाग को बुधवार को स्पष्टीकरण देना पड़ा है. वित्त विभाग ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि सरकारी स्तर पर चलने वाली समस्त निय़ुक्ति की प्रक्रिया जारी रहेगी तथा रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा. केवल नय़े पदों के सृजन पर रोक लगायी गयी है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को वित्त विभाग की ओर से सचिव अशोक मीणा ने समस्त विभागों के सचिवों को पत्र लिखकर इस संबंध में निर्देश दिया था. इसमें नये नियुक्तियों पर रोक के साथ-साथ दो सालों तक नये वाहन की खरीद, नये उपकरण की खरीद पर रोक लगाने की बात कही गई थी. साथ ही अधिकारियों के विदेश यात्रा पर रोक, बिजनेस क्लास में यात्रा पर रोक जैसी बातें भी इसमें उल्लेख था.