भुवनेश्वर। 1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2025 के बीच राज्य में कुल 3,205 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज ओडिशा राज्य विधानसभा को जानकारी दी। उन्होंने यह आंकड़ा विधायक प्रसन्न आचार्य द्वारा महिलाओं के खिलाफ अपराधों के संबंध में उठाए गए प्रश्न के उत्तर में प्रस्तुत किया।
समान अवधि में राज्य में 202 बलात्कार के प्रयास, 9,851 छेड़छाड़ और 1,476 यौन उत्पीड़न के मामले भी दर्ज किए गए।
इसके अतिरिक्त, चार एसिड हमले, 129 महिला तस्करी और 796 छेड़छाड़ (ईव-टीजिंग) की घटनाएं दर्ज की गईं। आंकड़ों में 8,863 महिलाओं का अपहरण/हिरासत, 277 दहेज हत्या, और 5,861 दहेज से जुड़े उत्पीड़न के मामले भी शामिल हैं। गैर-दहेज उत्पीड़न के 6,773 मामले और इस अवधि में 49 दहेज से जुड़े आत्महत्याएँ भी रिपोर्ट की गईं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
