-
कोरोना की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी ने उठाया बड़ा कदम
ब्रह्पुर. गंजाम कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने एक बड़ा कदम उठाया है. गंजाम के शहरी क्षेत्र में 108 कोविद केयर कमेटी और 240 कोविद प्रबंधन कमेटियां गठित कर दी गयी हैं. आज जिलाधिकारी ने इन सभी कमेटियों के साथ एक बैठक की और कोरोना के हालात पर नजर रखने के निर्देश दिया. साथ ही संबंधित क्षेत्रों में कोविद के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने को भी कहा.
कोविद केयर कमेटी का प्राथमिक कार्य कोविद दिशानिर्देशों के बारे में लोगों को शिक्षित करना और उनके क्षेत्र की स्थिति का आकलन करना और स्थानीय सरपंच को अवगत कराना है. कोविद केयर कमेटियों और सरपंच के बीच एक कड़ी स्थापित करने के लिए एक कोविद मानिटर नियुक्त किया गया है. गांव के स्तर पर कोविद केयर होम्स को तैयार किया गया है. यहां कोविद के लक्षण वाले लोगों को संगरोध में रखा जायेगा.
आज तक गंजाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 456 कोविद केयर होम्स की स्थापना की गई है. इनमें न्यूनतम 10 बेड हैं और सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे कि स्वच्छता और पीने का पानी उपलब्ध है. चिकित्सक नियमित इसमें दौरा करेंगे. इसी तरह शहरी क्षेत्रों में नगर पालिकाओं और निगम में डोर टू डोर सर्वे होगा. यह पेशेवर तरीके से अधिक गहन पहचान कर मरीजों को खोजा जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि इस दौरान हम डाटा बेस तैयार करेंगे. कोविद लक्षणों वाले लोगों के लिए अलगाव, होम क्वारेंटाइन करेंगे और परीक्षण में तेजी लाई जाएगी.