-
एनआईए की 3-सदस्यीय टीम ने मौके पर की जांच, शहर में दहशत
भुवनेश्वर। राजधानी के गड़कणा क्षेत्र स्थित केन्द्रीय विद्यालय-3 के पास शुक्रवार सुबह हुए देसी बम धमाके ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। घटना के तुरंत बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की तीन सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंचकर उच्चस्तरीय जांच शुरू की है।
सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे स्कूल के गेट नंबर-3 के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कच्चे बम फेंके। धमाका भले ही छोटा था, लेकिन इससे स्कूल के मुख्य गेट और बाउंड्री वॉल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
धमाका होते ही मंचेश्वर थाना पुलिस और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं। वैज्ञानिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
स्थानीय लोगों का अनुमान है कि हमला प्री-प्लान्ड हो सकता है और इसके पीछे किसी बड़े नेटवर्क की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। घटना पर बयान देते हुए एसीपी विश्व रंजन सेनापति ने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह बम विस्फोट था या आरोपी के पास रखा बम गलती से फटा। वैज्ञानिक टीम यह भी जांच कर रही है कि यह पटाखा था या बम।
हालांकि स्कूल प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। शहर पुलिस और एनआईए दोनों इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच में जुटे हुए हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
