-
अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत, पुलिस जांच में जुटी
ढेंकानाल। जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर गोविंदपुर के पास गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान ढेंकानाल के मिथुन पात्र, अनुगूल के सुरेन्द्र बेहरा और कटक के जगन्नाथ दास के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, तीनों युवक एक स्कूटर पर सवार होकर ढेंकानाल से चौद्वार की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया, जबकि स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े।
राहगीरों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया
राहगीरों ने तुरंत घायलों को उठाकर ढेंकानाल जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शवों को अस्पताल के पोस्टमॉर्टम कक्ष में रखा गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और उस वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है जिसने टक्कर मारी। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने घटना देखी हो या संदिग्ध वाहन के बारे में जानकारी हो तो तत्काल सूचना दें, ताकि दोषी को पकड़ा जा सके।
एनएच-55 पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर चिंता
स्थानीय लोगों ने इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और एनएच-55 पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने इस व्यस्त मार्ग पर अधिक सतर्कता, बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन और नियमित पेट्रोलिंग की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने भी यात्रियों से सावधानी बरतने की सलाह दी है और मृतकों के परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आने वाले दिनों में और जानकारी सामने आने की संभावना है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
