-
कटक और भुवनेश्वर में कई ठिकानों पर छापेमारी
-
दस्तावेज और संपत्तियों की गहन जांच
भुवनेश्वर/कटक। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को आदर्श समूह चिटफंड घोटाले की जांच तेज करते हुए कटक और भुवनेश्वर में कई ठिकानों पर व्यापक छापेमारी की। कार्रवाई कटक जिले के निश्चिंतकोइल क्षेत्र और राजधानी भुवनेश्वर के दो प्रमुख स्थानों पर एक साथ शुरू की गई। ईडी अधिकारियों ने इस दौरान दस्तावेजों की जांच, संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ और संदिग्ध संपत्तियों का मूल्यांकन किया।
सूत्रों के अनुसार, कटक जिले में शुक्रवार सुबह दो स्थानों पर छापे शुरू किए गए। एक टीम ने नाटाकाई गांव में आरोपी विजय राउत के पैतृक घर की तलाशी ली, जबकि दूसरी टीम ने रामकृष्णपुर पंचायत के जितेन्द्र ओझा के आवास पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यहां बड़ी संख्या में दस्तावेजों की जांच की और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की।
खबर लिखे जाने तक ईडी की यह कार्रवाई व्यापक स्तर पर जारी थी और कंपनी के कर्मचारियों से जुड़े अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली जा रही थी, ताकि वित्तीय लेनदेन और कागजातों को खंगाला जा सके।
भुवनेश्वर में भी ईडी की सर्च ऑपरेशन
भुवनेश्वर में ईडी ने दो महत्वपूर्ण स्थानों पर छापेमारी की, जिनमें नयापल्ली स्थित निकुंज सामंतराय के आवास की तलाशी शामिल है। माना जा रहा है कि यहां ऐसे दस्तावेज और संपत्तियों की जानकारी मिल सकती है, जिनका सीधे तौर पर आदर्श समूह की चिटफंड गतिविधियों से संबंध है।
पहले भी हुई थी जांच और गिरफ्तारी
इस मामले की जांच पहले सीबीआई द्वारा भी की जा चुकी है, जिसने समूह की वित्तीय गतिविधियों की पड़ताल की थी। मुख्य आरोपी विजय राउत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और अदालत ने उसे चार साल की सजा सुनाई थी। कटक में की गई छापेमारी में ईडी की दो टीमों के कुल आठ अधिकारी शामिल थे। जांच जारी थी और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
