-
श्रीमंदिर संचालन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
-
समिति ने रथयात्रा में सहयोग के लिए सबका आभार जताया
-
महाप्रभु ने खुद की रथयात्रा निकलवायी-गजपति महाराज
प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी
पुरीधाम में सुप्रीमकोर्ट के दिशा निर्देशानुसार आयोजित रथयात्रा में शामिल सभी सेवायतों और संबंधित सभी पदाधिकारियों की कोविद-19 जांच करायी जायेगी. पुरी जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियाहतन यह जांच करायी जायेगी. यह निर्णय श्रीमंदिर संचालन समिति और छतीसा नियोग की संयुक्त बैठक में लिया गया है.
इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव ने कहा कि कोरोना की परिस्थिति में रथयात्रा का आयोजन महाप्रभु श्री जगन्नाथ ने ही कराया. 18 जून को सुप्रीम कोर्ट का फैसला विपरीत आया. राज्य सरकार ने भी इस फैसले का स्वागत किया. तय हो गया कि रथयात्रा नहीं निकलेगी, लेकिन इसके बावजूद महाप्रभु ने रथयात्रा का आयोजन कराया. इसके तहत 22 जून को सुप्रीम कोर्ट का पाजिटिव फैसला आया और निर्धारित गाइडलाइन के तहत सभी नीतियां संपन्न हुईं. इसमें सहयोग के लिए राज्य और केंद्र सरकार धन्यवाद के पात्र हैं. सभी सेवायत जिस तरह से महाप्रभु की सेवा में जुटे, बिना भक्तों के रथों को खींचा, रीति-नीति संपन्न करायी, सभी धन्यवाद के पात्र हैं. समिति सबके प्रति आभार व्यक्त कर रही है. सभी अधिकारियों और प्रशासन के प्रति भी आभारी है. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का सबसे बड़ा आशीर्वाद रहा है. श्रीमंदिर संचालन समिति के सभी सदस्य उन्हें दंडवत प्रणाम भेंट करते हैं. भक्तों ने कोविद नियमों को मानकर घरों से महाप्रभु का दर्शन किया. बैठक में सबको धन्यवाद दिया गया. बैठक में मंदिर में नीतियों को लेकर चर्चा की गयी. इसके लिए कोरोना मुक्ति को लेकर जिलाधिकारी से बातचीत की जायेगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश को कैसे पालन किया गया इसकी जानकारी प्रशासन को दिया जायेगा. नागार्जुन को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है.
श्रीमंदिर मुख्य प्रशासक डाक्टर किशन कुमार ने कहा कि बैठक में रथयात्रा संपन्न होने के बाद समीक्षा की गयी. रथयात्रा आयोजन के लिए सभी एकमत थे. रथयात्रा संपन्न हो चुकी है. सेवातयों ने नीतियों के साथ-साथ रथों को खींचा है. उन्होंने अपने स्वास्थ की चिंता न करते सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत रथयात्रा आयोजित किया. कोविद-19 के नियमों का पालन किया गया है. लेकिन पुरी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसलिए रथयात्रा में शामिल होने वाले सभी सेवायतों की 12, 13, 14 जुलाई को पुनः कोविद जांच होगी. रिपोर्ट हम सरकार को देंगे. कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. इस दौरान सेवायतों, उनके परिवार की सुरक्षा के लिए क्या करना है, सुरक्षात्मक कदम क्या उठाने होंगे, उस पर गौर करेंगे. सभी नीतियां चलती रहेंगी.
सेवायतों के कल्याण के लिए कदम उठाये जायेंगे. आर्थिक असुविधा का सामना करने वालों परिवार के कल्याण के लिए कदम उठाये जायेंगे. कुछ निर्णय भी लिये गये हैं. उसको अमल में लाया जायेगा. रथयात्रा ऐतिसाहिक रही है. कैसे यह सब हुआ, कैसे सब एकजुट हुए इसका डाक्यूमेंटेशन किया जायेगा. इस बैठक में गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव, मुख्य प्रशासक डा किशन कुमार के साथ-साथ समिति के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्य के विकास आयुक्त सुरेश चंद्र महापात्र व संचालन समिति और छतीसा नियोग के सभी सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित थे.