-
जिलाधिकारी ने लोगों से की भुवनेश्वर नहीं जाने की अपील
-
महाराजा कृष्ण चंद्र गजपति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, ब्रह्मपुर में ओपीडी बंद
-
सिर्फ रेफर रोगियों का होगा इलाज
ब्रह्मपुर. गंजाम जिला में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने आज बड़ा फैसला लिया है. कोरोना वायरस का चेन तोड़ने के लिए आज गंजाम-खुर्दा जिला की सीमा को सील कर दिया गया है और जिलाधिकारी ने लोगों से भुवनेश्वर नहीं जाने की अपील की है. भुवनेश्वर में भी कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए महाराजा कृष्ण चंद्र गजपति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, ब्रह्मपुर में ओपीडी बंद कर दिया गया है.
गंजाम के जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने एक आधिकारिक आदेश पत्र जारी करते हुए बताया कि यहां अब ओपीडी में रूटिंन चेकअप नहीं होगी. इस अस्पताल में केवल रेफर या इमरजेंसी केस के मामले में ही रोगियों को भर्ती किया जायेगा. इस दौरान केवल गंभीर से पीड़ित व्यक्ति और स्टाफ को अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी. अस्पताल के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा.
इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी ब्रह्मपुर शहर के पुलिस अधीक्षक को सौंपी गयी है, जो सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती करेंगे. एमकेसीजी मेडिकल कालेज व अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार को छोड़कर सभी अन्य द्वार बंद रहेंगे. यहां बेरिकेडिंग कर दिया जायेगा. साथ ही रोगी के साथ केवल एक व्यक्ति को रहने की अनुमति प्रदान की जायेगी. अस्पताल परिसर में सबको मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
साथ ही अस्पताल के अधीक्षक को कोविद-19 के सभी नियमों के तहत व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गयी है. कोविद-19 के नियमों को तोड़ने वालों से जुर्माना वसूला जायेगा तथा यह राशि स्वास्थ विकास समिति के खाते में जमा की जायेगी. अस्पताल परिसर में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सभी कदम उठाया जायेगा.