-
पुरी स्वर्गद्वार में किया गया अंतिम संस्कार
-
अंतिम यात्रा में उमड़ी चहेतों की भीड़
पुरी. पूर्व मंत्री व जगतसिंहपुर जिला के त्रितोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक विष्णु दास को आज उनके चेहतों ने अश्रुपूर्ण विदायी दी. उनका अंतिम संस्कार स्वर्गद्वार में संपन्न किया गया. उनके पुत्र विजय शंकर दास ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय दास बर्मा, विद्यालय जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास, जल संसाधन सूचना व जनसंपर्क मंत्री रघुनंदन दास, जगतसिंहपुर जिला के विधायक प्रशांत मुदुली, राज्य महिला आयुक्त मुख्य मीनाक्षी बेहरा, पूर्व मंत्री महेश्वर मोहंती, पूर्व विधायक रवींद्र नाथ भोई, पुरी के अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक प्रताप चंद्र साईं, बीजू जनता दल के युवा नेता जीवन बिंदु कार्यक्रम के संयोजक शुभाशीष खुंटिया, व्यक्तिगत सहायक निरंजन सेठी, अंतिम सलमानी प्रदान दी. दास के छोटे भाई मानस रंजन दास, भांजा दमा मनोज भोई, संतोष दास, भतीजा दिलीप दास, सुजीत दास, दुर्गा माधव दास प्रमुख उपस्थित रहे.