-
सात पुलिस अधिकारी लापरवाही के दोषी
-
डीएसपी समेत सभी पर कार्रवाई की सिफारिश
-
एआई निगरानी प्रणाली भी रही फेल
-
उच्चस्तरीय जांच रिपोर्ट में खुलासा
पुरी। ओडिशा सरकार ने 29 जून 2025 को पुरी में गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ के मामले में सात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। उच्चस्तरीय जांच के बाद विकास आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव (योजना एवं समन्वय) अनु गर्ग की रिपोर्ट में भीड़ नियंत्रण में गंभीर लापरवाही और परिचालन विफलता के आरोप लगाए गए हैं।
भीड़ प्रबंधन में खामियां और सिस्टम फेल
जांच में सामने आया कि रथयात्रा के दौरान एआई आधारित निगरानी प्रणाली और क्राउड कंट्रोल सिस्टम पूरी तरह नाकाम रहे। पुरी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के तहत लगाए गए 275 कैमरों में से केवल 123 ही काम कर रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया कि कई वरिष्ठ अधिकारी मौके से अनुपस्थित थे और मैदान में तैनात कर्मियों ने रथों के पास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए।
लकड़ी लदे वाहनों से मची अफरातफरी
पत्र में यह भी उल्लेख है कि पुलिस ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से सजावटी लकड़ी से लदे वाहनों को गुजरने की अनुमति दी, जिससे अफरातफरी मच गई और गुंडिचा मंदिर के बाहर भगदड़ की स्थिति बन गई, जहां हजारों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन के लिए एकत्र थे।
पहुड़ा द्वार विलंब खुलने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं
रिपोर्ट के अनुसार, डीएसपी प्रशांत कुमार साहू और कुंभारपाड़ा थाना प्रभारी सुशांत कुमार साहू ने भीड़ बढ़ने और ‘पहुड़ा’ द्वार के विलंबित खुलने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी। इस लापरवाही के कारण पुरी एसपी और जिला प्रशासन समय रहते हस्तक्षेप नहीं कर सका।
सुबह करीब 4:20 बजे मची थी भगदड़
29 जून की सुबह करीब 4:20 बजे यह भगदड़ तब मची जब श्रद्धालु सुबह-सुबह दर्शन के लिए आगे बढ़ने लगे। मृतकों में प्रभाति दास, बसंती साहू और प्रेमकांत मोहंती शामिल थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो चारमाला ट्रक घनी भीड़ के बीच से गुजरने लगे, जिससे अफरातफरी मच गई। श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि पुलिस वीआईपी व्यवस्थाओं में व्यस्त थी और सामान्य भक्तों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया।
इन अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
– अजय कुमार पाढ़ी, कमांडेंट, ओएसएपी तृतीय बटालियन, कोरापुट
– विष्णु प्रसाद पति, डीसीपी (मुख्यालय), भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्तालय
– तापस रंजन दास, कमांडेंट, एसएसएमएसवी, पुरी
– केके नायक, उप-कमांडेंट, एसएसएमएसवी, पुरी
– प्रशांत कुमार साहू, डीएसपी, पुरी सिटी
– सुशांत कुमार साहू, आईआईसी, कुंभारपाड़ा थाना
शारदा प्रसाद दाश, कमांडेंट, ओएसएपी तृतीय बटालियन, छत्रपुर
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
