-
उद्घाटन से पहले प्रतिभागियों ने मिलकर गाया राष्ट्रीय गीत
भुवनेश्वर। राजधानी के जनता मैदान में आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के वार्षिक अधिवेशन की शुरुआत देशभक्ति के माहौल में हुई। उद्घाटन समारोह से पहले उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने एक साथ खड़े होकर ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गान किया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सुना। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में इंजीनियर, नीति निर्माता, शोधकर्ता और उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जनता मैदान में सजाए गए भव्य मंच पर ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। उद्घाटन से पहले हुए इस सामूहिक राष्ट्रीय गीत गान ने कार्यक्रम की शुरुआत को और भी गरिमामय बना दिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
