-
यूपीआई के जरिए 20,000 रुपये लिया
-
भुवनेश्वर और उसके आसपास 10 प्लॉट का खुलासा
भुवनेश्वर। ओडिशा विजिलेंस ने गुरुवार को केंदुझर के जिला समाज सुरक्षा अधिकारी विप्लव केशरी सामंतराय को 20,000 रुपये की रिश्वत एक एनजीओ से डिजिटल माध्यम (यूपीआई) के ज़रिए लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।
विजिलेंस सूत्रों के अनुसार, सामंतराय के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिनमें आरोप लगाया गया था कि वे एनजीओ और व्यक्तियों से समझौते निष्पादन, अनुदान की रिहाई तथा विभिन्न सरकारी समाज सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत बिल भुगतान में मदद के लिए रिश्वत वसूल रहे थे।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि सामंतराय ने अपने स्वयं के यूपीआई खाते के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और कार्यालय कर्मियों के खातों के माध्यम से भी कई एनजीओ और व्यक्तियों से भुगतान प्राप्त किए हैं। इन डिजिटल लेनदेन की जांच जारी है।
इन आरोपों के आधार पर विजिलेंस सेल डिवीजन ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत पीएस केस नंबर 11/2025 दर्ज किया है।
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने सामंतराय से जुड़े तीन स्थानों पर एक साथ छापेमारी की, ताकि उनकी ज्ञात आय से अधिक संपत्ति का पता लगाया जा सके।
छापे के दौरान विजिलेंस अधिकारियों ने भुवनेश्वर और उसके आसपास 10 प्लॉट बरामद किए, जो सामंतराय और उनके परिवार के नाम पर पंजीकृत हैं। इसके अलावा भुवनेश्वर में लगभग 3,000 वर्गफीट का तीन-मंजिला भवन, मदनपुर में एक सिंप्लेक्स हाउस और तीन एकड़ में फैला एक फार्महाउस भी पाया गया।
विजिलेंस की जांच टीम सामंतराय की कथित अवैध संपत्ति और वित्तीय अनियमितताओं की पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
