-
मुठभेड़ स्थल से हथियार बरामद
-
सुरक्षाबलों को फिर मिली सफलता, तलाशी अभियान जारी
फुलबाणी. कंधमाल जिले में चार माओवादियों को मार गिराने के दूसरे दिन ही सुरक्षाबलों को एक और सफलता हासिल हुई है. सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ आज और एक माओवादी को मार गिराया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले चार माओवादियों के मारे जाने के बाद से डिस्ट्रिक्ट वोलेंट्री फोर्स और स्पेशल आपरेशनल ग्रुप संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रहा है. इसी दौरान आज फिर उसी जंगल में मुठभेड़ हो गयी. तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में जवानों एक माओवादी को मार गिराया. हालांकि इस दौरान अन्य माओवादी वहां फरार होने में सफल रहे.
बताया जाता है कि मारा गया माओवादी बंशधारा-घुमुसार-नागबली इलाके का सक्रिय सदस्य था. इस दौरान मौके से काफी संख्या में हथियार और अग्नेयास्त्र बरामद किया गया है. जवानों का तलाशी अभियान जारी है और माओवादी की पहचान नहीं हो पायी थी.
उल्लेखनीय है कि कंधमाल जिले के तुमुडीबंध प्रखंड के सिर्ला पंचायत के शिरिकुटी गांव में बंगेरी पहाड़ के पास दो दिन पहले एसओजी, डीवीएफ जवानों व माओवादियों के बीच हुए गोलीबारी में चार माओवादी ढेर हो गये थे.