- 
कहा-विभाग को बनाया जाएगा और अधिक दक्ष व स्मार्ट
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज राजीव भवन स्थित जल संसाधन विभाग का दौरा कर विभाग के विभिन्न कार्यों और परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले आठवीं मंजिल पर स्थित राज्य जल विज्ञान डेटा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने राज्य के विभिन्न जलाशयों और नदियों के जलस्तर की स्थिति की जानकारी ली तथा केंद्र के कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि यह केंद्र राज्य में रीयल-टाइम डेटा के आधार पर जल प्रबंधन की निगरानी करता है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने विभाग के विभिन्न उपविभागों का निरीक्षण किया और अधिकारियों, अभियंताओं तथा कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने उनके कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी को और अधिक प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए।
निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2029-30 तक राज्य में 15 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही नहरों के अंतिम सिरे तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में विभाग को और अधिक दक्ष, आधुनिक और स्मार्ट बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान विकास आयुक्त एवं जल संसाधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अनु गर्ग, मुख्य अभियंता चंद्रशेखर पाढ़ी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					