- 
राज्यपाल ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की दिलाई शपथ
भुवनेश्वर। राज्यपाल डॉ हरि बाबू कम्भमपाटी ने आज राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने और इस भावना को देशवासियों में फैलाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री, लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में राजभवन के अभिषेक हॉल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर राज्यपाल की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती रूपा रोशन साहू सहित राजभवन के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे तथा उन्होंने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					