-
खुफिया सूचना पर कटक होटल में हुई छापेमारी
भुवनेश्वर। कटक के शिखरपुर इलाके में गुरुवार सुबह तड़के ट्विन सिटी पुलिस कमिश्नरेट ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत होटल पर छापा मारकर पश्चिम बंगाल से आए 30 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को शक है कि ये सभी एक बड़े क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड से जुड़े हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, चाउलियागंज पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि संदिग्ध लोगों का एक समूह बुधवार रात करीब 8 बजे होटल में ठहरा है। हालांकि, होटल में दर्ज 30 नामों के अलावा कुछ और लोग भी इस समूह से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं, जो अन्य स्थानों पर ठहरे थे।
पूछताछ जारी, होटल मालिक पर भी शक
छापे के बाद सभी 30 लोगों को थाने ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने इस कथित क्रिप्टो धोखाधड़ी के दायरे या शिकायत कहां से आई, इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
सूत्रों का कहना है कि होटल मालिक पर भी शक जताया गया है और उसे पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। अभी तक पुलिस या होटल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई थी।
पहले भी हो चुके हैं क्रिप्टो धोखाधड़ी के मामले
गौरतलब है कि पिछले महीने भी कटक साइबर पुलिस ने 13.72 लाख रुपये के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों ने प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड का इस्तेमाल कर खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों को झूठे निवेश के जाल में फंसाया था।
पुलिस ने उस दौरान 39 बैंक खातों को फ्रीज किया था और कई आधार कार्ड, बैंक पासबुक सहित आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे। यह ताजा छापा ओडिशा में तेजी से फैलते क्रिप्टो फ्रॉड नेटवर्क पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई का संकेत देता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
