-
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे
भुवनेश्वर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आगामी 7 से 10 नवंबर, 2025 तक भुवनेश्वर के जनता मैदान में आयोजित होने वाले भारतीय सड़क कांग्रेस के 84वें वार्षिक सत्र में भाग लेंगे।
इसकी पुष्टि करते हुए ओडिशा के लोक निर्माण मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने गुरुवार को बताया कि यह छठी बार है जब ओडिशा इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी करेगा।
चार दिवसीय इस सत्र में देश-विदेश से 4,000 से अधिक राजमार्ग अभियंता और सड़क क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थान नवाचारपूर्ण निर्माण तकनीकों, आधुनिक प्रौद्योगिकियों और जटिल इंजीनियरिंग चुनौतियों से जुड़े केस स्टडीज़ पर तकनीकी प्रस्तुतियाँ देंगे। इन प्रस्तुतियों पर प्रतिभागियों के बीच विचार-विमर्श भी किया जाएगा।
भारतीय सड़क कांग्रेस देश में सड़क निर्माण, रखरखाव और परिवहन अवसंरचना से जुड़ी नीतियों पर चर्चा का एक प्रमुख राष्ट्रीय मंच है। इस मंच के माध्यम से प्रौद्योगिकी, उपकरण, अनुसंधान, योजना, वित्त, कर व्यवस्था और नीतिगत सुधारों जैसे विषयों पर विशेषज्ञों के बीच अनुभव साझा किए जाते हैं, जिससे भारत के सड़क नेटवर्क के विकास को गति मिलती है।