भुवनेश्वर – संशोधित मोटर यान वाहन कानून को कड़ाई से लागू करने के पहले ही दिन यानी पहली दिसंबर को शराब पीकर वाहन चलाने वाले 178 चालकों को गिरफ्तार किया गया है । राज्य के अंतरीम पुलिस महानिदेशक सत्यजीत महांति ने यह जानकारी दी। श्री महांति ने बताया कि रविवार को पूरे राज्य में इस कानून को कड़ाई से लागू करते हुए विभिन्न ट्राफिक पोस्टों पर जांच की गई । कुल 5474 वाहनों को जांच किया गया। इसमें से शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 178 लोगों की पहचान की गई तथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर के आरटीओ अधिकारियों ने शहर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण 1.65 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूल किया। कमिशनरेट पुलिस ने शहर के 36 पोस्टों पर वाहनों की जांच की थी ।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने घोषणा की है कि किसी के पास यदि ड्राइविंग लाइसेंस या प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं है तो वे तीन माह के अंदर इन्हें तैय़ार कर लें लेकिन ट्राफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।