-
सरजमीन जांच के लिए जाएगा भाजपा प्रतिनिधिदल
भुवनेश्वर. मालकानगिरि पुलिस कैंटिन में कार्यरत एक जनजातीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने व उसके बाद उनकी मौत होने के मामले में अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. इस कारण भाजपा का एक प्रतिनिधिदल सोमवार को मालकानगिरि जिले का दौरा कर मंगलवार को पीड़िता के परिवार, स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधिकारी से बात करेगा.
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाती परिडा के नेतृत्व में भाजपा का यह प्रतिनिधिदल मालकानगिरि का दौरा करेगा. इसमें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बलभद्र माझी, विधायक आदित्य माढी, नित्यानंद गोंड, प्रदेश प्रवक्ता सोनाली साहू व महिला मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बबिता पात्र भी शामिल होंगी.