-
संक्रमितों में नौ क्वारेंटाइन सेंटर से, आठ स्थानीय लोग और दो कोरोना योद्धा शामिल
-
23 मरीज स्वस्थ हुए
भुवनेश्वर. राजधानी स्थित भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के 19 नये मामले सामने आये हैं. इनमें से नौ मामले क्वारेंटाइन सेंटर से हैं, जबकि आठ स्थानीय लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं और दो कोरोना योद्धा भी पाजिटिव पाये गये हैं. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना पाजिटिव मरीजों की कुल संख्या 433 हो चुकी है. इनमें छह लोगों की मौत हो चुकी है और 270 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं. इस क्षेत्र में अभी भी 156 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.
यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम ने यहां ट्वीट कर दी है. बताया गया है कि नौ क्वारेंटाइन मामलों में से दो महिला संक्रमित सामंतरापुर के समीप नुआंगां से हैं. चार मामलों में दो महिला और दो पुरुष कर्मचारी दो निजी अस्पतालों से हैं और वे हाल ही में पाजिटिव मरीजों के संपर्क में आये थे. एक महिला कर्मचारी केंद्र सरकार के अस्पताल से जुड़ी है और यह भी पाजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है. एक पुरुष पहाल, पुलिस स्टेशन की समीप से है. यह पंजाब से लौटकर आया है. एक अन्य पुरुष बरमुंडा बस स्टैंड के पास से है. यह भी कोलकाता से लौटकर आया है.
स्थानीय संक्रमितों में से एक युवा बड़गड़, नेताजी क्लब के पास से है. एक अन्य वृद्ध भरतपुर तेलगुसाही से है. एक युवा सम अस्पताल के समीप घटकिया से है. यह ओडिशा के कोरोना प्रभावित जिलों से आया है. एक युवा यूनिट चार, एससीपीसीआर आफिस के समीप से है. एक अन्य युवक घटकिया सेट कालेज के समीप से है और बैंक में काम करता है. एक व्यक्ति सुंदरपदा से है. एक अन्य व्यक्ति पलासपल्ली, हवाईअड्डे के समीप से है. यह भी ओडिशा के हाटस्पाट जिले से लौटकर आया है.
दोनों कोरोना योद्धा पुरुष हैं और यह सरकारी कर्मचारी हैं और कल्पना चौक के समीप से हैं. यह भी ओडिशा के अन्य जिलों से लौटकर आये हैं.
भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में 23 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.