Home / Odisha / ओडिशा में 469 कोरोना के नये मामले

ओडिशा में 469 कोरोना के नये मामले

  • कुल मामले बढ़कर 9070 हुए

भुवनेश्वर. राज्य में रविवार को कोरोना के 469 नये मामले सामने आने की पुष्टि हुई है. नये मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9070 हो गई है. इनमें से 5934 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 36 की मौत हो चुकी है और कोरोना से स्वस्थ होने के बाद भी 10 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी भी 3090 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने  ट्वीट कर यह जानकारी दी.

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पहचान किये गये संक्रमितों में से 317 लोग संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि शेष 152 स्थानीय संक्रमित  हैं. पहचान किये गये संक्रमित  कुल 20 जिलों के हैं. पश्चिम बंगाल से अंफान ड्यूटी कर लौटे एनडीआरएफ के चार जवान भी संक्रमित पाये गये हैं. सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गंजाम  जिले से सर्वाधिक 116 नये मामले सामने आये हैं.

इसी तरह अनुगूल जिले में 11, बालेश्वर जिले में आठ, भद्रक जिले से 16, कटक जिले से 94 नये संक्रमित पाये गये हैं. गजपति जिले से 12, जाजपुर जिले से 25, कलाहांडी जिले से दो, कंधमाल जिले से एक, केन्द्रापड़ा जिले से पांच नये संक्रमितों की पहचान की गई है. केन्दुझर जिले से 25, खुर्दा जिले से 27, मालकानगिरि जिले से एक, मयूरभंज जिले से छह, पुरी जिले से आठ, नवरंगपुर जिले से दो नये संक्रमित पाये गये हैं. नयागढ़ जिले से 24, सुंदरगढ़ जिले से 66 तथा संबलपुर जिले से 13 संक्रमितों की पहचान की गई है.

गंजाम  जिले से सर्वाधिक मामले सामने आये

भुवनेश्वर. आज गंजाम  जिले से सर्वाधिक मामले सामने आये हैं. गंजाम जिले में आज 116 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2182  हो गई है. गंजाम जिला इस सूची में आज भी सबसे ऊपर है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले में अब तक  971, कटक जिले में 813  मामले हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 566, गजपति जिले में 461 मामले सामने आ चुके हैं.

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 398, सुंदरगढ़ जिले में 322, जगतसिंहपुर जिले में 317, पुरी जिले में 299  कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. केन्द्रापड़ा जिले में 269,  भद्रक जिले में 261 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. मयूरभंज जिले में 259  तथा कंधमाल जिले में 187 कोरोना के मामले पाये गये हैं.  बलांगीर जिले में 213, नयागढ़ जिले में 164, केन्दुझर जिले में 182 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

झारसुगुड़ा जिले में  128, बरगढ़ जिले में 133,  राय़गड़ा जिले में 115, मालकानगिरि जिले में 112, नुआपड़ा जिले में 82 , ढेंकानाल जिले में 84, कलाहांडी जिले के 78 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. अनुगूल जिले में 106 संक्रमितों की पहचान हुई है. संबलपुर जिले में 83, देवगढ़ जिले में 62, बौद्ध जिले में 45 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. कोरापुट जिले में 57  नवरंगपुर जिले से 55, सोनपुर जिले में 39 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

Share this news

About desk

Check Also

मेजर व मंगेतर से उत्पीड़न मामले में सात ‘रोड रोमियो’ गिरफ्तार, राजनीति तेज

11 मोबाइल फोन और एक वाहन भी जब्त  जांच के दौरान एक वीडियो और ऑडियो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *