-
युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर नशामुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प
-
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने दिखाई हरी झंडी
-
विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, युवाओं और कई नेताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर मोहन माझी दौड़े
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में जारी सेवा पर्व के अंतर्गत आज स्थानीय कलिंग स्टेडियम से “नशामुक्त भारत अभियान” के तहत एक विशाल जन-दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा सम्मिलित हुए और नशामुक्त भारत बनाने के लिए संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्वयं भी दौड़ में शामिल होकर नशामुक्त भारत का संदेश दिया। कलिंग स्टेडियम से जनता मैदान तक आयोजित इस मैराथन में मुख्यमंत्री विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, युवाओं और कई नेताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़े और समाज को नशामुक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने ओडिशावासियों से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री मोदीजी का यह नया संकल्प युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें युवाओं की प्रतिभा, कौशल और जिम्मेदारी पर पूरा भरोसा है। मोदीजी के कई संकल्पों ने देश की गंभीर समस्याओं का समाधान किया है। आज गरीबी अपने न्यूनतम स्तर पर है। हर गांव में बिजली और पीने के पानी की आपूर्ति लगभग पूरी हो चुकी है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया जैसे कार्यक्रम देश को आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ा रहे हैं।
माता-पिता के सपनों को तोड़ती है नशा – मोहन
नशामुक्ति अभियान पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज समाज में शराब, गुटखा, सिगरेट, गांजा और विभिन्न ड्रग्स का प्रभाव खतरनाक रूप से बढ़ रहा है। नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार को भी बर्बाद कर देता है। इसके कारण पढ़ाई में असफलता, स्वास्थ्य में गिरावट, अपराध प्रवृत्ति में वृद्धि और पारिवारिक कलह जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। एक नशे का आदी युवा अपने माता-पिता के सपनों को तोड़ देता है और जो देश का भविष्य गढ़ सकता था, वही देश पर बोझ बन जाता है।
मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं को शपथ दिलाई
उन्होंने कहा कि देश को नशामुक्त करने की जिम्मेदारी मोदीजी ने युवाओं पर सौंपी है और यही युवा उनके इस संकल्प को पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं को शपथ दिलाई कि वे नशामुक्त भारत का निर्माण करेंगे और अपनी पूरी शक्ति को राष्ट्र-निर्माण में लगाएंगे।
जनता मैदान में दौड़ का समापन
जनता मैदान में इस दौड़ का समापन हुआ और इस जनदौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को राज्य युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पंडा, युवा व्यापार एवं खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज, फिल्म अभिनेता सिद्धांत महापात्र तथा ओडिया फिल्म अभिनेता सब्यसाची मिश्र ने उपस्थित रहकर पुरस्कार प्रदान किए।
जनदौड़ नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली सामाजिक आंदोलन
यह केवल एक जनदौड़ नहीं, बल्कि युवाओं के बीच एक शक्तिशाली सामाजिक आंदोलन है। यह जनदौड़ एक प्रतिज्ञा है, जो एक स्वस्थ, समृद्ध और नशामुक्त भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर रही है। युवाशक्ति ही राष्ट्र निर्माण की मुख्य धुरी है, इसलिए हम सब मिलकर इस मैराथन को केवल एक अभियान के रूप में नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और एकता के मूलमंत्र के रूप में अपनाएँ ऐसा संदेश अतिथियों ने युवाओं को दिया।