-
दुर्गा पूजा ‘बंधु मिलन’ निमंत्रण पत्र से सांसद देवाशीष सामंतराय का नाम गायब
कटक। कटक में बीजद में आंतरिक खींचतान के संकेत देखने को मिले हैं। बीजद में उस समय हलचल मच गई जब राज्यसभा सांसद देवाशीष सामंतराय का नाम आगामी दुर्गा पूजा ‘बंधु मिलन’ कार्यक्रम (26 सितंबर) के निमंत्रण पत्र से गायब पाया गया।
कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में कटक मेयर सुभाष चंद्र सिंह, विधायक सौविक बिस्वाल और जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं, लेकिन सामंतराय का नाम न होना चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बात से उनके समर्थकों में असंतोष देखा जा रहा है।
सामंतराय हाल ही में पार्टी नेता श्रीमयी मिश्रा के उस बयान का समर्थन कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक और पूर्व नेता वीके पांडियन पर कटाक्ष किया था। सामंतराय ने कहा था कि श्रीमयी ने जो कहा, वह बिल्कुल सही है। उसमें कही हर बात सच है।
इसी बयानबाजी को लेकर पार्टी हाईकमान और बीजद की एक ग्रुप में असंतोष की चर्चा तेज है।
नेताओं की सफाई
इस विवाद के बीच मेयर सुभाष चंद्र सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि देवाशीष बाबू सहित संतृप्त मिश्र और देवी मिश्र को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। 10 साल बाद ‘बंधु मिलन’ आयोजित हो रहा है और अतिथियों के नाम निमंत्रण पत्र में शामिल नहीं किए जाते।
राजनीतिक असर
हालांकि मामला छोटा दिख रहा है, लेकिन कटक बीजद में इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में खासी हलचल है। पर्यवेक्षकों का मानना है कि दुर्गा पूजा से पहले यह विवाद पार्टी की आंतरिक खींचतान को और गहरा सकता है।