Home / Odisha / वीरमित्रपुर में मानवता शर्मशार, तीन माह तक नाबालिग से दुष्कर्म

वीरमित्रपुर में मानवता शर्मशार, तीन माह तक नाबालिग से दुष्कर्म

  • सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर हो क़डी कार्रवाई – भाजपा

 

पार्टी मुख्य़ालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पत्रकारों को संबोधित करते हुए.

भुवनेश्वर. भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि सुंदरगढ़ के वीरमित्रपुर नाबालिग दुष्कर्म के मामले में समस्त  आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पाक्सो एक्ट लगाने के साथ-साथ उन्हें कड़ा दंड दिया जाना सुनिश्चित किया जाए. वीरमित्रपुर जाकर भाजपा का प्रतिनिधि मंडल सरजमीन जांच के बाद य़हां पार्टी मुख्य़ालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी नेताओं ने यह मांग की.

इस प्रतिनिधिदल का नेतृत्व करने वाली पार्टी के प्रदेश महामंत्री डा लेखाश्री सामंत सिंहार ने कहा कि वीरमित्रपुर की घटना केवल सामान्य घटना नहीं है. तीन माह तक नाबालिग लड़की को थाने के ऊपर  की मंजिला में थाने के अधिकारी व उनके चार दोस्त दुष्कर्म कर रहे थे. एसडीपीओ व एसपी को इसकी भनक तक न लगना चकित करने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि वहां सीसीटीवी लगे होने के बाद भी एसपी के प्रत्यक्ष तत्वावधान में ये थाना होने के बाद भी इस तरह के आपराधिक कृत्य़ को लेकर एसपी किसी प्रकार का कार्रवाई न करना उनकी भूमिका पर ही प्रश्न चिह्न खड़ा करता है.

13 साल की अनुसूचित जनजाति नाबालिग लड़की को तीन माह तक दुष्कर्म करना, सरकारी डाक्टर द्वारा गैरकानूनी तरीके से गर्भपात कराना व घटना के तीन माह बाद प्राथमिकी होना स्पष्ट करता है कि इसके पीछे एक बड़ी साजिश व रैकेट काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि इससे जुड़े समस्त लोगों को जांच के दायरे में लाया जाए.

आरोपित  आनंद माझी व अन्य दुष्कर्मकारियों के खिलाफ पाक्सो, एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट तथा गैरकानूनी तरीके से गर्भपात कराने को लेकर एमटीपी एक्ट में 30 दिनों में चार्जशीट दाखिल कर कठोर दंड दिया जाए. पीड़िता को एससी-एसटी एट्रोसिटी एक्ट के तहत 8.25 लाख की राशि प्रदान की जाए. नाबालिग लड़की सम्मान के साथ जी सके, इसकी व्यवस्था की जाए.

 इस प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के प्रदेश महामंत्री डा लेखाश्री सामंत सिंहार, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुकेशी ओराम, वीरमित्रपुर विधायक शंकर ओराम, सुंदरगढ़ विधायक कुसुम टेटे प्रदेश मंत्री टंकधर त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति शामिल थे.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *