-
कैंसर रोगी के काम आया दान किया हुआ रक्त
कटक. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की कटक शाखा ने अपने द्वारा आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर का फल मानो आज पाया. पत्रकार रोहन अग्रवाल ने सूचना दी कि सोनाली सेठी-सुपुत्री सविता सेठी पुरी जिला निवासी की दो वर्ष की बेटी कैंसर से जूझ रही है. इसके लिए रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
बी-ब्लड ग्रुप होने की वजह से वह मुश्किलों का सामना कर रही थी. इस सूचना पर अखिल मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख-नेत्रदान, अंगदान, रक्तदान संध्या अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष रमा बजाज, शाखा सचिव अर्चना चौधरी एवं शाखा रक्तदान प्रकल्प प्रमुख रितु मोड़ा ने तुरंत समिति की ओर से मदद के लिए हाथ बढ़ाया. ब्लड बैंक में जाकर रितु मोड़ा एवं अर्चना चौधरी व्यवस्था कर सविता सेठी की माँ के हृदय को शांति दी. रमाजी बजाज एवं संध्या अग्रवाल ने बताया कि एक जून से 30 तारीख तक रक्तदान शिविर पूरे भारत में आयोजित किया गया था. कटक समिति ने भी आठ जून के दिन यह शिविर आयोजित कर 40 यूनिट रक्त का दान किया. इसके तहत रक्त उपलब्ध हो गया है. मानवता के इस प्रयास के लिए सविता सेठी ने सभी को हृदय से आभार व्यक्त किया है.