-
समाधान करने के जगह ली रिश्वत
गोविंद राठी, बालेश्वर. जमीन जायदाद के मामले में एक व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए बालेश्वर टाउन थाना के एसआई विमल चंद्र कर एवं एक दलाल को विजिलेंस विभाग ने दबोच लिया है. गिरफ्तार दलाल की पहचान टाउन थाना अंचल के रहने वाले बाबुली उर्फ संतोष कुमार दास के रूप में बतायी गयी है. वह पेशे से वकील बताये गये हैं. इस विषय पर केस नंबर 19/20 पर मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
उधर, एसआई कर एवं दलाल संतोष दास ने सतर्कता विभाग को बताया है कि इस घटना में टाउन थाना अधिकारी का हाथ है. इसके बाद से इस मामले ने एक दूसरा मोड़ ले लिया है. थाना के आईआईसी के विरोध में सबूत जुटाने के लिए सतर्कता विभाग मामले की जांच कर रहा है. बताया गया है कि बालेश्वर टाउन थाना अंचल के विधुभूषण पात्र नामक एक व्यक्ति का उनके पड़ोसी के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
इसके समाधान के लिए उन्होंने टाउन थाना पुलिस की सहायता मांगी थी. थाना अधिकारी सरोजिनी नायक ने इस मामले की जिम्मेदारी एसआई विमल चंद्र कर को दी थी. मामले के समाधान के लिए एसआई कर एवं दलाल संतोष उर्फ बाबुली ने शिकायतकर्ता पात्र से 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. इसके अलावा विवादित जमीन के पास जाने के लिए पांच हजार रुपये अतिरिक्त देने की मांग एसआई कर ने की थी. इस मामले पर शिकायतकर्ता पात्र ने बुधवार दोपहर को बालेश्वर विजिलेंस विभाग में एक शिकायत दर्ज करवायी. शाम को स्थानीय बईरामनगर अंचल में पात्र के द्वारा यह रुपये दिये जाने के बाद दलाल बाबुली और एसआई कर को विजिलेंस टीम ने नकदी सहित पकड़ लिया. दोनों को विजिलेंस कार्यालय ले जाया गया एवं वहां पर उनके फोन की भी जांच की गयी. इस दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्य विजिलेंस विभाग के हाथ लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों ने विजिलेंस विभाग के सामने टाउन थाना अधिकारी को भी इस घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी है. विजिलेंस विभाग के अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि इन दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.