Home / Odisha / विप्र फाउंडेशन कटक शाखा की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

विप्र फाउंडेशन कटक शाखा की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

शैलेश कुमार वर्मा, कटक

मंगलवार को विप्र फाउंडेशन की कटक शाखा की कार्यकारिणी की बैठक श्री श्याम बाबा मंदिर में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता कटक शाखा के अध्यक्ष नथमल जोशी ने की. बैठक की कार्यवाही का संचालन प्रान्तीय महासचिव अशोक चौबे ने किया. कटक शाखा के महासचिव प्रदीप शर्मा ने पिछली बैठक में लिये गये निर्णय और व्यौरे को पढ़कर सुनाया तथा “कोरोना वारियर्स सम्मान” कार्यक्रम को आरम्भ करने से लेकर पूरा करने तक के कदमों से सदन को अवगत कराया. इस दौरान प्रान्तीय महासचिव शरद शर्मा कटक पधारे और उन्होंने आज की बैठक में शिरकत की. अध्यक्ष नथमल जोशी ने गमछा भेंटकर कटक शाखा की ओर से शरद का अभिनन्दन किया. शरद ने अपने वक्तव्य में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. जो कार्यकर्ता किसी भी कारणवश कटक शाखा की प्रथम बैठक मे भाग नहीं ले पाये थे, आज उनको सम्मानित और स्वागत किया गया. आज शिक्षा निधि कोष में शिक्षा प्रेरक के रुप मे दो मान्य सदस्यों राजेन्द्र पासोरिया एवं संजय शर्मा ने 11,000/- व 11,000/- का योगदान दिया.

उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से उनका अभिवादन किया.  प्रान्तीय उपाध्यक्ष दिनेश जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वि०फा० में केन्द्रीय स्तर पर विप्र समाज के लिए बहुपयोगी कई प्रकल्प चलाये जा रहे हैं, जिनसे विप्र समाज को प्रत्यक्ष लाभ हो रहा है. हमें भी समाज के हित के लिए छोटे-छोटे काम हाथ में लेकर उन पर काम करना चाहिए. अशोक चौबे ने कहा कि कार्यकारिणी के हर सदस्य का कर्तव्य बनता है कि वह कम से कम पांच सदस्य बनायें. हमें प्रथम चरण में कटक में निवास करने वाले पूरे 700 परिवारों को वि०फा० का सदस्य बनाना है. जिस तरह हम अपने परिवार का ख्याल रखते हैं, उसे मजबूत बनाने का भरसक प्रयत्न करते हैं. वैसे ही हमे वि०फा० के बारे में सोचना है और करना है क्योंकि वि०फा० एक गठन ही नहीं, यह हमारा परिवार भी है. कोरोना वारियर्स सम्मान कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर सदस्यों ने करतल ध्वनि कर प्रसन्नता जाहिर की एवं सन्तोष व्यक्त किया.  वि०फा० कटक शाखा ने सर्वसम्मति से एक जुलाई से सात जुलाई के बीच मनाये जाने वाले पौधरोपण कार्यक्रम  को करने का निश्चय किया. इस कार्यक्रम का चेयरमैन आशीष शर्मा  और को-चेयरमैन रविशंकर शर्मा को बनाया गया. इस कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए तारीख स्थान और कार्यक्रम के निर्धारण करने का दायित्व इन दोनों महानुभावों पर छोड़ा गया. आज वि०फा० कटक शाखा का लोगो (प्रतीक चिह्न) लगा हुआ कैप का विमोचन प्रान्तीय महासचिव शरद शर्मा के करकमलों से हुआ. बैठक के अंत में प्रान्तीय सचिव कौशल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उपस्थित सदस्यों से साथ मिलकर काम करने और संगठन को मजबूर प्रदान करने का आह्वान किया. आज की बैठक में प्रान्तीय सचिव राजेन्द्र पासोरीया,  कटक शाखा के सह-सचिव मनीष शर्मा,  प्रकाश शर्मा, सह-कोषाध्यक्ष गोविन्द शर्मा, कार्यकारिणी के सदस्य कमल वशिष्ठ, सन्तोष खाण्डल, अनिल शर्मा, कैलाश पारिक, प्रेम पारिक, गोविन्द उपाध्याय, प्रमोद जोशी, मनोज जोशी  आदि सदस्य मौजूद थे.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी  भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *